ट्रक ने कुचले बाइक सवार, एक की मौत एक घायल

0
142

हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बाइक सवार दो लोगों के कुचले जाने से जहंा एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। हादसा हरिद्वार लक्सर रोड पर सुल्तानपुर में हुआ है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर स्थित हनुमान चौक के समीप बाइक सवार दो लोग लक्सर की ओर जा रहे थे, जिन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया तथा घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया। हादसे में रतीराम उम्र 58 वर्ष निवासी पंडित पुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजेंद्र पुत्र कलीराम निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here