पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

0
473


नई दिल्ली। दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खुले मैदान के एक गड्ढे में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान खानपुर इलाके के रहने वाले ऋषभ (16), पीयूस (13) और पीयूष (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे कहा कि उन्हें दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने कहा, हमारे पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें खानपुर निवासी लकी नामक 16 वर्षीय लड़का मिला। उसने बताया कि वह अपने सात अन्य दोस्तों के साथ खुले मैदान में भर गए बारिश के पानी में नहाने आया था। लकी ने आगे बताया कि जब वे नहाने में व्यस्त थे, तो उसके तीन दोस्त पीयूस, पीयूष और ऋषभ खड्डे में गिर गए। कुछ देर तक बाहर निकलने की कोशिश करने के बाद वे पानी में डूब गए। तीनों किशोरों को पानी से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। एक सीनियर अधिकारी ने कहा, तीनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स के पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों का कहना था कि पिछले कुछ सालों से तुगलकाबाद के काया-माया पार्क में छठ पूजा का आयोजन होता है। हालांकि, यहां गड्ढा नेचुरल ही बना है लेकिन प्रशासन को इसे देखना चाहिए था। पूरे बरसात का पानी भरने के बाद बच्चे यहां नहाने आते थे। ऐसे में किसी भी हादसे की आशंका बनी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here