नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बंद मकान में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। मकान हाईकोर्ट के अधिवक्ता का है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल में स्टोनले कंपाउंड क्षेत्र में हाईकोर्ट के अधिवक्ता यशपाल किराए के घर मे रहते है। बताया जा रहा है कि बीते रोज यशपाल अपने मूल निवास गूलरभोज गए हुए थे। इसका फायदा उठाते हुए कुछ चोर देर रात उनके घर पहुंचे और ताला तोड़कर सामान ले उड़े। पड़ोसियों ने जब आज सुबह जब अधिवक्ता के घर के ताले टूटे देखे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और यशपाल को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चोरों ने घर भी पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। घनी आबादी वाले इलाके में चोरों के दुस्साहस से लोगों में सनसनी मची हुई है। मकान मालिक ने बताया कि हमारा मकान घनी आबादी में है,रात को चोर कब आये और ताला तोड़कर चोरी कर ले गए इसका पता भी नही चला। उन्होने बताया कि किराएदार यशपाल अपने घर गए हुए थे उनको चोरी की घटना के बारे में बता दिया गया है। घर से क्या क्या सामान चोरी हुआ है इसकी जानकारी यशपाल के आने के बाद ही पता चल पाएगी।