प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश -विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पौष पूर्णिमा से महाकुंभ मेला शुरू हुआ था। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के पुष्प वर्षा का इंतजाम किया था। इसके लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया है। लेकिन कंपनी की ओर से समय से पुष्प वर्षा नहीं की गई। सुबह के समय पुष्प वर्षा नहीं हुई थी। यह शाम को हुई। पुष्प वर्षा में देरी के मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के केपी रमेश की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई।
योगी सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने का फैसला लिया था, और इसके लिए एम.ए हेरीटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह से फूलों की बारिश करनी थी, लेकिन बिना किसी जानकारी के हेलिकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया गया। इसके कारण श्रद्धालुओं पर समय पर फूलों की वर्षा नहीं हो सकी। बाद में दूसरा हेलिकॉप्टर बुलाया गया और शाम 4:00 बजे के आसपास फूलों की वर्षा की गई। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।