45 लाख के सामान चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
302

उधमसिंहनगर। 45 लाख के सामान चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है।जानकारी के अनुसार बीते वीरवार को उपमन्यु अदलखा पुत्र राधेश्याम अदलखा (अधिकृत प्रतिनिधि) निवासी कानूनगोयान काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) द्वारा थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी फर्म कैनेडियन स्पेशियलिटी विनाइल के नाम से प्लॉट संख्या 437, श्री डेवलपर्स इंडस्ट्रियल एस्टेट,महुआखेड़ागंज काशीपुर में स्टॉक की गिनती करते समय लगभग 3160 फ्लैक्सी रॉल गायब पाये गये है जिन्हे अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती रात एक सूचना के आधार पर महुआखेड़ा मढ़ैयादेवी स्थित बन्द बारातघर से आरोपी अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना पुत्र स्व. जितेन्द्र बाबू सक्सेना निवासी सरस्वति विहार गोविन्दनगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद, शारिक पुत्र स्व. इस्लामुद्दीन निवासी मोहल्ला मनीहारान खद्दर बाजार फारूखिया मदरसा कस्बा भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद व मनवर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी थाना गैरसैंण जनपद चमोली हाल किरायेदार कुण्डेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर बरातघर में ही छिपा कर रखे 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किये गये। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह फलैक्सी रोल है, जो कैनेडियन कम्पनी में बनते है। इन फलैक्सी रोल को कम्पनी से रात्रि के समय शनि ठाकुर जो पहले कैनेडियन कम्पनी में ही काम करता था और जलीश जो महुआखेड़ा का रहने वाला है दोनों कैनेडियन कम्पनी के गार्ड से मिलकर कम्पनी से फलैक्सी रोल को गाड़ी में भरकर चोरी कर बाहर निकालते है और उक्त फलैक्सी रोल को कम्पनी से बाहर निकालने के बाद जलीश बण्डलों को यहाँ पर रखवाता है और यहाँ से मैं और शारिक चोरी के फलैक्सी रोल को जलीश से कम कीमतों पर खरीदकर आगे बेच देते है। आज भी हम यहाँ जलीश से फलैक्सी रोल लेने आये थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बरामद माल की कीमत 45 लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here