उपजिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद का किया औचक निरीक्षण

0
79
  • 19 कार्मिक अनुपस्थित, वेतन रोकने हेतु डीएम को पत्रावली अग्रसारित

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय को औच निरीक्षण करने पर 19 कार्मिकों को अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने हेतु जिलाधिकारी को पत्रावली अग्रसारित की।
आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी सदर ने शहर में अवस्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रातः सवा दस बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए, जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने हेतु उपजिलाधिकारी हर गिरी ने पत्रावली बनाकर, जिलाधिकारी को प्रेषित किया। जिलाधिकारी को आये दिन कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी के चलते कार्यालय में जनमानस परेशान हो रहे थे। जिलाधिकारी के जनपद में अवस्थित कार्यालय में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को कड़ी दो टूक कार्यालयों में जनमानस नहीं होनी चाहिए परेशान, शिकायत मिलने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here