हवाई फायरिंग करने वाला पिस्टल के साथ गिरफ्तार

0
285

देहरादून। पुलिस ने दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करने वाले को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैण्ट कोतवाली पुलिस को रात्रि में डायल 112 मे माध्यम से प्राप्त सूचना अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तुषार रावत की दुकान के बाहर अनारवाला नया गांव मे हवाई फायरिंग की सूचना मे अज्ञात हवाई फायरिंग करने वाले व्यक्तियो की तलाश में चौकी थाना क्षेत्र पुलिस दल रवाना हुआ। क्षेत्र में रवाना होकर जब पुलिस कर्मी अनारवाला घटनास्थल के आसपास को सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग को चेक करते हुए अज्ञात फायरिंग करने वालो की तलाश कर रहे थे तो तुषार रावत ने इस दौरान आकर सूचना दी की अज्ञात फायरिंग करने वाले व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति की पहचान देवाशीष बजरंगी के रूप में हुई है उसके पत्ते की जानकारी नही है। प्राप्त सूचना पर पुलिस कर्मियो ने देवाशीष बजरंगी उपरोक्त की तलाश में रवाना होकर जब चौकी क्षेत्र अनारवाला पहुंचे तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम देवाशीष बजरंगी है वह कैंट रोड पर थाने के नजदीक मौजूद है इसने ही अनारवाला नया गांव मे हवाई फायरिंग की थी। प्राप्त सूचना पर जब पुलिस कर्मी कैंट थाने के बाहर पहुचे तो थाना कैंट के पास सडक के बाये किनारे उस व्यक्ति को पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए उसकी जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम देवाशीष शर्मा उर्फ बजांरगी पुत्र अनिल शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून बताया। पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी में उसके पहने हुए/अपर की दाहिनी जेब में एक पिस्टल सिल्बर रंग बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here