मिशन जिंदगी का आखिरी चरण शुरू

0
321

  • रुकावट दूर, फिर आगर मशीन ने काम शुरू किया
  • 5 से 6 घंटे का समय लगेगा मिशन पूरा होने में
  • सीएम धामी ने श्रमिकों से बात कर बढ़ाया उनका हौसला

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आगर मशीन ने एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है। कल देर शाम ड्रिलिंग के रास्ते में मोटे लोहे के सरिये आ जाने के बाद काम को रोकना पड़ा था जिसके कारण बीती रात इन्हें बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो सका। ताजा खबरों के अनुसार अब यह रेस्क्यू अभियान पांच से छह घंटे में पूरा होने की संभावनाए जताई गई है बशर्तें कल की तरह रास्ते में अब कोई नयी बाधा न आए। पिछले 12 दिनों से टनल में फंसे इन सभी 41 लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं कल शाम ऐसी संभावनाएं बनी थी कि उन्हें देर रात तक बाहर निकाल लिया जाएगा लेकिन यह संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो कल से वहां कैंप किए हुए हैं आज सुबह सिलक्यारा टनल पर पहुंचे उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी थे। मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू से संबंधित जानकारियां ली तथा सुरंग के अंदर फंसे लोगों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बताया कि हम उनके बिल्कुल पास पहुंच चुके हैं और कभी भी उनके पास पहुंच सकते हैं। उन्होंने मजदूरों से कहा कि अब उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपने सामने ही उनके लिए पाइप से खाना भी भिजवाया वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी रेस्क्यू टीम के सदस्यों से रेस्क्यू की ताजा स्थिति का अपडेट लिया और हालात की पूरी जानकारी ली। बाहर आकर उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि रेस्क्यू में कुछ बाधाएं आ गई थी लेकिन अब उन्हें दूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा रही तो अब बहुत जल्द कामयाबी मिल जाएगी। सभी सुरक्षा एजेंसियां अपने—अपने काम में लगी हुई है। उन्होंने पत्रकारों को यह भी जानकारी दी कि अभी आज ही प्रधानमंत्री से भी उनकी फोन पर बात हुई है। प्रधानमंत्री हर रोज रेस्क्यू की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। धामी अभी इसी क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि किसी भी वक्त रेस्क्यू पूरा हो सकता है। अंदर से लोगों को जब बाहर निकाला जाए तो वह भी मौके पर मौजूद हो। जानकारी के अनुसार कल शाम ड्रिलिंग के रास्ते में जो मोटे सरिए आ गए थे उन्हें गैस कटर से काटकर रास्ता साफ किया जा चुका है। दिल्ली से आज सुबह इंजीनियर की एक टीम भी सिलक्यारा टनल पर पहुंच चुकी है। सरिया काटे जाने के बाद ड्रिलिंग का काम फिर शुरू किया जा चुका है। 48 मीटर पहले ही 800 एमएम के पाइप बिछाए जा चुके हैं अभी 6—6 मीटर के दो पाइप बिछाने के लिए ड्रिलिंग का काम चल रहा है इसके आज देर शाम तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। जैसे ही यह पाइप श्रमिकों तक पहुंचते हैं उसके बाद आगर मशीन को सुरंग से बाहर लाया जाएगा और फिर एनडीआरएफ के जवान आगे के रेस्क्यू के काम में जुट जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में अभी 5 से 6 घंटे का समय लगने की बात कही जा रही है। जबकि अन्य विकल्पों पर भी काम लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here