नई दिल्ली। नीदरलैंड के आम चुनाव में तेजतर्रार राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स की धुर दक्षिणपंथी, इस्लाम विरोधी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। परिणाम से साफ हो गया है कि वाइल्डर्स नीदरलैंड का नेतृत्व करेंगे और पूरे यूरोप महाद्वीप में राजनीतिक उथल-पुथल के समय देश के पहले कट्टर-दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री बनेंगे। गीर्ट वाइल्डर्स वही डच सांसद हैं जिहोने नूपुर शर्मा की और से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन किया था। गीर्ट वाइल्डर्स अब नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। गीर्ट का मानना है कि सभी देशों को असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु होना बंद कर देना चाहिए। गीर्ट की राजनीतिक विचारधारा धुर दक्षिणपंथ वाली है।