राज्य के डिग्री कॉलेजों में 24 दिसंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, आदेश जारी

0
236

नैनीताल। राज्य के डिग्री कालेजों में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। कुमाऊं विवि, अल्मोड़ा विवि सहित अन्य विवि के कुलपतियों की कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि आंदोलन कर रहे छात्रों को यह जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि जिन कालेजों में चुनाव होने है उनमें कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के अलावा सम्बद्ध कॉलेजों में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, पीजी कॉलेज रामनगर, इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविघालय हल्द्वानी, डॉ पूर्णानन्द तिवारी राजकीय महाविघालय दोषपानी, राजकीय महाविघालय कोटाबाग, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हल्दूचौड़, राजकीय महाविघालय बेतालघाट, राजकीय महाविघालय पटलोट, ओखलकांडा, राजकीय पीजी कॉलेज मालधनचौड़ रामनगर, राधेहरी राजकीय पीजी कॉलेज काशीपुर, पीजी कॉलेज खटीमा, राजकीय महाविघालय बाजपुर, राजकीय महाविघालय सितारगंज, राजकीय महाविघालय जसपुर, राजकीय महाविघालय किच्छा के साथ ही हल्द्वानी शहर गौलापार, रामगढ़, गदरपुर व नानकमत्ता शामिल हैं।
वहीं जिन कालेजोंं में चुनाव नहीं होने है उनमें तीन नए महाविघालय रामगढ़, गदरपुर, नानकमत्ता व हल्द्वानी गौलापार में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, स्नातक फाइनल क्लास नहीं होने की वजह चुनाव नहीं होंगे। वहीं अल्मोड़ा विवि के अल्मोड़ा परिसर, बागेश्वर परिसर व पिथौरागढ़ परिसर के समेत 33 कॉलेज शामिल हैं।
बता दें कि एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं द्वारा खूब हंगामा किया गया। इस दौरान चुनाव तिथि का लिखित आदेश जारी करने की मांग को लेकर कुछ छात्रनेता प्राचार्य कक्ष की ऊपरी मंजिल पर चढ़कर पेट्रोल की बोतल से आत्मदाह की चेतावनी देने लगे। काफी देर चले इस हंगामे के बीच कुमाऊं विश्वविघालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया गया, जिस पर छात्र नीचे उतरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here