देहरादून। एसटीएफ ने वन दरोगा भर्ती घोटाले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन माध्यम से कर ायी गयी वन दरोगा भर्ती की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश दिये थे। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने यह मामला एसटीएफ को सौप दी है। एसटीएफ की जांच में वनदरोगा भर्ती में घोटाले की पुष्टि हो चुकी थी जिसके बाद एसटीएफ ने साइबर थाने मे मुकदमा दर्ज करा दिया था। आज एसटीएफ ने हरिद्वार जनता के लक्सर से रविन्द्र व खानपुर से प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है। वन दरोगा के 316 पदो के लिए वर्ष 2021 में 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं करवायी गयी थी जोकि 18 शिफ्टों में हुई थी। जिसमें धांधली का अंदेशा होने पर इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है।