शंकर सिंह बिष्ट बने कोतवाल विकासनगर
देहरादून। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने 13 इंस्पेक्टरों व 16 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर शंकर सिंह बिष्ट को विकासनगर को कोतवाल बनाया।
आज यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने 13 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर शंकर सिंह बिष्ट को कोतवाल विकासनगर, राजेन्द्र सिंह रावत को एसएसआई शाखा से कैण्ट कोतवाल, रविन्द्र शाह को निरीक्षक विकासनगर से पुलिस कार्यालय, सूर्यभूषण नेगी को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, रविन्द्र यादव को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर से प्रभारी एसआईएस शाखा, राजेश शाह को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, मनोज मनवाल को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला से प्रभारी सीनियर सिटीजन सैल, मुकेश त्यागी पुलिस लाईन प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी, प्रदीप चौहान को प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी से पुलिस कार्यालय, गिरीश चन्द शर्मा को प्रभारी निरीक्षक मसूरी से प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय, दिगपाल सिंह कोहली को प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक मसूरी व बसंत विहार थाना प्रभारी विनोद सिंह राणा को पुलिस कार्यालय भेज दिया गया है।
इसके साथ ही 16 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र मे ंफेरबदल करते हुए सुभाष जखमोला को धारा चौकी प्रभारी बनाया गया नवीन जुराल को पुलिस लाईन से एसएसआई पटेलनगर, लोकेन्द्र बहुगुणा को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी आईएसबीटी, बलदीप सिंह को पुलिस लाईन से एसएसआई रायपुर, पंकज तिवारी को हरर्बटपुर से चौकी प्रभारी जोगीवाला, नरेन्द्र पुरी को चौकी प्रभारी हाथीबडकला से चौकी प्रभारी नया गांव, मयंक तिवारी को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस, वैभव गुप्ता को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी हरर्बटपुर, विनय शर्मा को मसूरी से चौकी प्रभारी करनपुर, हर्र्ष अरोडा को एसएसआई पटेलनगर से चौकी प्रभारी हाथीबडकला, संदीप रावत को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी कुल्हाल, अमित चौकी प्रभारी कुल्हाल से कोतवाली ऋषिकेश, आशीष रावत को एसएसआई रायपुर से कोतवाली नगर, मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी धारा से कोतवाली पटेलनगर, विनेश कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार से कोतवाली ऋषिकेश तथा गिरीश चन्द को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी मयूर विहार बनाया गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये हैं।