जम्मू। शाहरुख खान जम्मू के मशहूर माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। वैष्णो देवी मंदिर से शाहरुख खान के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। शाहरुख खान नीले रंग की जैकेट पहने और मास्क से चेहरा छिपाए मंदिर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी नज़र आ रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान पठान की रिलीज़ के वक्त भी कटरा में मौजूद वैष्णो देवी मंदिर गए थे। उस वक्त भी शाहरुख खान सभी से छिपते-छिपाते वहां पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने उस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी। उस वक्त भी शाहरुख की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हुए थे। शाहरुख खान की इस साल की मच अवेटेडट फिल्म जवान का ट्रेलर कल आएगा। इस ट्रेलर का फैंस काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले आज शाहरुख खान चेन्नई के साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे और वहां होने वाले इवेंट में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए वहां तैयारियां कर ली गई हैं। ये इवेंट आज दोपहर तीन बजे होगा। इसके अलावा गुरुवार रात को बुर्ज खलीफा पर भी ट्रेलर चलाए जाने की खबर है। बाद में शुक्रवार को दुबई में जवान का स्पेशल इवेंट भी होने वाला है।
जवान का निर्देशन साउथ के मशूहर डायरेक्टर एटली ने किया है। इसका प्रिव्यू और टीज़र पहले ही आ चुका है, जिसमें शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी। इनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण का कैमियो होने वाला है। प्रिव्यू में दीपिका को भी एक्शन मोड में दिखाया गया है।