सरकारी भूमि कब्जाने के मामले में डीआईजी ने की एसआईटी गठित

0
952

देहरादून। तहसील विकासनगर परगना पछवादून ईस्ट होप टाउन क्षेत्रान्तर्गत कथित भू—माफियाओं द्वारा निजी व राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने व अवैध कब्जा किये जाने के मामले में डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा मामले की जांच हेतू एसआईटी का गठन कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
बता दें कि विगत लम्बे समय से राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि पछवादून ईस्ट होपटाउन में कुछ भूमाफियाओं द्वारा निजी व राज्य सरकार की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। मामले में मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीआईजी गढ़वाल को इस मामले की जांच के निर्देश दिये गये।
जिस पर कार्यवाही करते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा तत्काल एसआईटी का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व एस.पी. देहात देहरादून स्वतन्त्र कुमार द्वारा किया जायेगा। इस एसआईटी टीम में सी.ओ. विकासनगर बी.डी. उनियाल, निरीक्षक विघा भूषण नेगी देहरादून व उ.नि. बृजेन्द्र नैथानी रेंज कार्यालय को सम्मिलित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here