सरिता आर्य ने दिखाये बगावती तेवर, टिकट नहीं तो थामेंगी भाजपा का दामन

0
498

देहरादून। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने खुला ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस उनको टिकट नहीं देती है और वहीं अगर भाजपा से उनके पास टिकट का प्रस्ताव आता है तो वह भाजपा का दामन थामकर चुनाव लडेंगी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही दोनों राष्ट्रीय दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। दोनों दलों में से नेताओं के बगावती तेवर सुनायी दे रहे हैं और कई नेताओं के दूसरे दल में जाने की अटकलेें भी लग रही है। वहीं आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सरिता आर्य ने खुलेआम इस बात का ऐलान कर दिया है। सरिता आर्य का कहना है कि अगर पार्टी में उनकी अनदेखी की गयी तो वह कांग्रेस छोडने के लिए विवश हो जायेगी। उनका कहना है कि जब वह अपनी टिकट नहीं बचा पा रही है तो अन्य महिलाओं को कैसे टिकट दिला पायेंगी जिन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर रखी है वह वह उसकी तरफ देख रही है। उन्होंने यहां साफ ऐलान किया कि अगर भाजपा उनको नैनीताल सीट से टिकट देती है तो वह भाजपा का दामन पकडकर उनके टिकट से चुनाव लडकर अपनी दूसरी पारी शुरू करेगी। वहीं गत दिवस यह भी चर्चा हो रही थी सरिता आर्य ने सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री निशंक व प्रदेश प्रभारी से भी मुलाकात की थी तथा उनकी तरफ से भी उनको कुछ आश्वासन दिया गया था। जिसके चलते आज कांग्रेस भवन पहुंचकर सरिता आर्य ने इतना बडा फैसला सुना दिया। जिससे कांग्रेस भवन में राजनीति काफी गर्मा गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here