बिशन सिंह बेदी के निधन पर सलमान खान ने किया इमोशनल पोस्ट

0
424


मुंबई। बीते दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया और इसके बाद उनके फैंस काफी दुखी नजर आए। बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता अंगद बेदी हैं और इस वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी सितारों के शोक संदेश सामने आए थे। मेगास्टार सलमान खान का एक पोस्ट चर्चा में है और उन्होने अंगद बेदी को लेकर ये नोट लिखा है। सलमान खान ने अंगद को सांत्वना देते हुए लिखा, ”मेरे प्यारे भाई अंगद, मुझे तुम्हारे पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ, क्या गेंदबाज और क्या आदमी, हम एक परिवार के रूप में उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। अब आप परिवार के मुखिया हैं। ऊपर वाला सिर देख के सरदारी देता है। आपके पिता एक महान भाई थे। तुम्हें प्यार करता हूं।” इसके साथ उन्होने अंगद बेदी को टैग किया है। सलमान खान के पोस्ट के बाद लोग भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”ये ट्वीट पढ़ कर ही मैं इमोशनल हो गया।” एक ने लिखा, ”अंगद बेदी और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बिशन सिंह बेदी वास्तव में एक महान क्रिकेटर थे।” एक ने लिखा, ”एक लीजेंड जिसे हमने आज खो दिया।” एक का कहना था, ”हमने आज एक महान हस्ती को खो दिया है।’ एक सच्ची स्पिन किंवदंती। एक अद्भुत पिता, एक महान टीम मैन। अंगद और परिवार इससे मजबूत होकर बाहर आएं।” इस तरह से ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं लेकिन अंगद का रिएक्शन फिलहाल किसी भी पोस्ट पर नहीं आया है। शाहरुख खान ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद पोस्ट किया था। अंगद बेदी एक शानदार अभिनेता हैं और हैं और टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here