सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, एक घायल

0
646

देहरादून। सड़क हादसे में देर रात एक डम्पर के कंटेनर से टकरा जाने से जहंा दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक छात्र गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों व घायल को अस्पताल पहुंचाया जहंा घायल छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात सेलाकुई बाजार में एक तेज रफ्तार डम्पर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि इस दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन छात्र उसकी चपेट में आ गये। जिनमें से एक छात्र जिसका नाम विशाल बताया जा रहा है उसकी कंटेनर के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके साथी मनीष व प्रियांश कंटेनर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक छात्र व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उपचार के दौरान घायल छात्र मनीष ने दम तोड़ दिया। मृतक छात्रों के नाम मनीष पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ व विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहंापुर तथा घायल छात्र का नाम प्रियांश पुत्र राकेश निवासी टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने सभी छात्रों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here