रूस ने यूक्रेन पर तीनों तरफ से अटैक किया

0
699

दुनिया ने हमें अकेला छोड़ दिया : यूक्रेन


कीव। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के आदेश के बाद हर तरफ मौत का तांडव देखने को मिल रहा है। चारों तरफ से बमबारी जारी है। इस बीच आम आदमी भी हमले के शिकार बनते दिखाई दे रहे है।
रूस ने यूक्रेन पर तीनों तरफ से अटैक कर दिया है। राजधानी कीव सुबह ७ बड़े धमाकों हुए। जिससे बाद लोग घरों, सबवे, अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे हुए हैं। खाने पीने की दिक्कते से बच्चे बूढ़े परेशान है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना राजधानी कीव में दाखिल हो गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि अगले ९६ घंटे यानी ४ दिन में कीव पर रूस का कब्जा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि रूसी सेनाएं रिहाइशी इलाकों को टारगेट कर रही हैं। उन्होंने रूसी नागरिकों से अपील की है कि वे इस जंग के खिलाफ प्रदर्शन करें।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि उनके दो टारगेट हैं, पहला- कीव और दूसरा मेरा परिवार। इस बीच सरकार ने पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here