नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई और करीब एक घंटे चली। हालांकि मीटिंग के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि यह बैठक अन्य समुदायों और धर्मों के प्रतिनिधियों तक आरएसएस के पहुंचने की कोशिश का हिस्सा है। आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार दिल्ली में मस्जिद में हुई बैठक समाज के दूसरे वर्ग के लोगों से जुड़ने के संघ के प्रयासों का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत के मर अहमद इलियासी से मुलाकात के दौरान संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे। पिछले करीब एक महीने में यह दूसरी बार है जब संघ प्रमुख ने मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की है। इससे पहले पिछले महीने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग समेत मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह से मोहन भागवत ने मुलाकात की थी