नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने ऐसी बेशकीमती घड़ी जब्त की है जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये है। जेकब एंड कंपनी की सोने से बनी इस घड़ी में हीरे जड़े हैं। जिससे इस घड़ी की कीमत इतनी हो गयी है।
बताया जा रहा है कि यह घड़ी दिल्ली में मंगाई गई थी। इसके लिए गिरफ्तार आरोपी की मीटिंग दिल्ली के एक होटल में होनी थी। लेकिन इससे पहले ही कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी 4 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने वाली एमिरेटस की फ्लाइट से आया था। कस्टम पर अफसरों ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को जांच के लिए पकड़ा। जिसके पास से सात घड़ियां और अन्य सामान मिला। जब पूछताछ की गई तो कस्टम अधिकारियों के भी यह जानकार होश उड़ गए कि इनमें से एक घड़ी की कीमत ही 27 करोड़ रुपये है। हाई प्रोफाइल इस केस की जानकारी कस्टम ने आईबी, ईडी और एनआईए को भी दी है, ताकि मामले में टेरर और हवाला एंगल से लेकर तमाम तरह की जांच की जा सके। वहीं मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।