देहरादून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ में मौजूद हैं। राहुल गांधी बीती शाम बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। रविवार को जहंा केदारनाथ में राहुल गांधी ने भक्तों को अपने हाथों से चाय पिला कर सबका दिल जीता। वहीं आज सोमवार को राहुल गांधी द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा गया।
इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से आरती में शामिल होने आए भक्तों को चाय पिलाई। राहुल ने वहां पहुंचे समर्थकों को निराश नहीं किया और सबको हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई और सीमित के लोग ही आरती में शामिल हुए।
विदित हो कि इन दिनो देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इस दौरान व्यस्तता के बावजूद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का देवभूमि में बाबा केदार के दर्शन करने आना और तीन दिनों तक रूकना राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बना हुआ है।