प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

0
333


मुंबई। सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। सनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में देकर फैंस का प्यार और इज्जत दोनों कमाई हैं। लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा की सनी देओल ने उनके साथ चीटिंग की है। प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी देओल के बारे में बात करते हुए कहा कि सनी ने उन्हें धोखा दिया है और उनमें बहुत ईगो है। प्रोड्यूसर ने सनी पर आरोप लगाते हुए कहा- सनी देओल में बहुत ज्यादा ईगो है। 26 साल बाद भी उनके साथ मेरी अनबन अभी भी कायम है। सनी ने उस समय कहा था कि मेरे पैसे लौटाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है, इसलिए वो मेरे लिए एक फिल्म करेंगे। मैं उनके भाई बॉबी देओल संग भी काम कर रहा था। मैंने उनके साथ बैक-टू-बैक तीन फिल्में की थीं। मेरी उनसे कोई अनबन नहीं थी। मैंने सोचा कि गलती कोई भी करके सुधार सकता है। लेकिन उन्होंने मुझे बेवकूफ बनाया। सनी ने मुझे धोखा दिया। सनी देओल ने पहले फिल्म करने की बात कही, लेकिन बाद में वो फिल्म करने की डेट्स को पोस्टपोन करते रहे और इस तरह कॉन्ट्रैक्ट में मेंशन किया हुआ टाइम निकल गया। सनी को जब उनके वकील ने नोटिस भेजा तो सनी देओल की लीगल टीम ने कहा कि एक्टर ने अभी तक फिल्म के डायलॉग्स को अप्रूव नहीं किया। इस बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने कहा- मुझे उनसे डायलॉग्स अप्रूव नहीं कराने थे। क्या किसी अभिनेता ने कभी डायलॉग्स को मंजूरी दी है? उनका इरादा गलत था। फिल्म में बहुत सारा पैसा और टाइम इंवेस्ट किया गया था। प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और सनी देओल की ये लड़ाई साल 1996 से अब तक जारी है। 1996 में जब सुनील दर्शन द्वारा निर्देशित सनी देओल की फिल्म अजय रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माता ने आरोप लगाया कि सनी ने उनकी फिल्म को अधूरा छोड़ दिया था और लास्ट की शूटिंग करने इनकार कर दिया था। सुनील दर्शन ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म की एंडिंग किए बिना ही उसे रिलीज किया था। फिल्म तो अच्छी चली थी, लेकिन दोनों की कानूनी लड़ाई शुरू हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here