बागेश्वर। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा मां की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं बेटा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मृतक मां के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक आल्टो कार घिंघारतोला सिरौली के निकट दुर्घटनाग्रस्घ्त होकर गहरी खाई में जा गिरी है, जिसमें दो लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मौके पर एक महिला की मौत हो चुकी थी जबकि एक युवक घायल था। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। मृतका की पहचान कुन्ती देवी पत्नी स्व. रमेश चन्द्र पाण्डे निवासी मुसोली तहसील के रूप में की गयी है जबकि घायल हुआ व्यक्ति उनका बेटा हरीश चन्द्र पाण्डे पुृृत्र स्व. रमेश चन्द्र पाण्डे बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।