‘प्रियंका लड़ सकती हैं 2024 का लोकसभा चुनाव’

0
290


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इशारा किया कि, कांग्रेस महासचिव 2024 का अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला बोला। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें (प्रियंका गांधी) संसद में होना चाहिए। उसके पास सारी योग्यताएं हैं। वह बहुत अच्छा काम करेगी। अगर वो संसद जाती हैं तो मुझे खुशी होगी। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी। रॉबर्ट वाड्रा ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि, कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हो गई है और हम उन्हें (एनडीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छी टक्कर देंगे। लोग देश में बदलाव और प्रगति चाहते हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने संसद में अपनी तस्वीर दिखाए जाने को लेकर भी बीजेपी और स्मृति ईरानी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, उसके वीडियो आ रहे हैं और ये मंत्री (स्मृति ईरानी) इन घटनाओं पर बात करने की जगह मेरे बारे में बात कर रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है। वाड्रा ने आगे कहा, मैं खुद को संसद से दूर रखता हूं। मैं राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज पर तब ही बात करता हूं, जब सरकार मेरा नाम लेती है और मैं ये लड़ाई जारी रखूंगा। पिछले 8-10 साल से जब से ये सरकार आई है, वे जब भी फंसते हैं या असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, मेरा नाम लेने लगते हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी गौतम अडानी के प्लेन में साथ बैठने की कई तस्वीरें हैं। हम इस पर सवाल क्यों नहीं करते हैं? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसके बारे में संसद में कई सवाल पूछ चुके हैं, लेकिन वो उसका जवाब नहीं देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here