बागेश्वर में थूक जेहाद के मामले को लेकर गरमाई सियासत

0
516

  • दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
  • पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर

बागेश्वर। निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ऐन पूर्व बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले से तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर बनाने का जो वीडियो सामने आया है उसे सूबे की सियासत में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनकी दुकान को भी बंद करा दिया गया है।
सोशल मीडिया पर युवक का रोटी पर थूकते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसने बनाया तथा वायरल किया इसकी न तो पता चल सका है और न ट्टदून वैली मेल’ इसकी पुष्टि करता है। हां इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आए हिंदू संगठनों द्वारा इस दुकान पर जाकर युवकों को पकड़ने और थाने जाकर हंगामा किए जाने की खबरें जरूर आई है। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बागेश्वर कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान आमिर पुत्र शौकत अली के रूप में तथा उसके साथ वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक की पहचान फिरासत पुत्र लियाकत अली के रूप में की गई है दोनों ही युवक रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उनकी दुकान को भी बंद करा दिया गया है। लेकिन इस मामले को लेकर विहिप तथा बजरंग दल सहित तमाम हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है।
उल्लेखनीय है कि अब अभी मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया था। राज्य में मसूरी और देहरादून में थूक जेहाद की घटनाओं के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने ऐसे अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे तथा सख्त कार्रवाई की बात की गई थी। बावजूद इसके बागेश्वर पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी लोग गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं नहीं रूक पा रही हैं। अपने चुनावी भाषणों में भले ही मुख्यमंत्री लव जेहाद लैंड, जेहाद तथा थूक जेहाद से सख्ती से निपटने की बात कर रहे हो लेकिन 23 जनवरी को निकाय चुनाव से ऐन पूर्व सामने आई इस थूक जेहाद की घटना ने एक बार फिर सियासी माहौल को भी गरमा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here