निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

0
345

  • निर्वाचन आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा
  • अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के निर्देश
  • प्रचार के अंतिम चरण में नेताओं के तूफानी दौरे

देहरादून। राज्य में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होने वाले मतदान की तैयारियंा लगभग पूरी कर ली गई है राज्य के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केद्रों के चिन्हीकरण से लेकर मतदान केद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती से लेकर अन्य सभी तैयारियों को परखने के लिए आज निर्वाचन आयोग द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें सुशील कुमार द्वारा सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान के तहत अब तक 18 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब तथा 13 करोड़ के अन्य मादक पदार्थ पकड़े गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था निलेश भरणे का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव आचार संहिता का 100 फीसदी अनुपालन सुनिश्चित करें तथा मतदान केद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। खास तौर से अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केद्रों पर मतदान से पूर्व पुलिस बल की तैनाती की जाए।
उधर निकाय चुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार अभियान भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। एक ओर नेताओं के तूफानी दौरों का क्रम जारी है वहीं दूसरी ओर भाजपा व कांग्रेस के नेता अभी भी रूठे और बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज जहां अल्मोड़ा में भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय शर्मा के समर्थन में एक जनसभा की, वहीं पिथौरागढ़ के लोहाघाट में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। अजय टम्टा और अनिल बलूनी भी अल्मोड़ा, जोशीमठ में चुनाव प्रचार करते दिखे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कोटद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की तथा यशपाल आर्य भी हल्द्वानी में भाजपा पर हमला बोलते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here