देहरादून। पत्नी को जान से मारने के लिए तमंचा लेकर घुम रहे व्यक्ति को पुलिस ने महिला के गुहार लगाने पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जुलाईे समय रात्रि पौने ग्यारह बजे 112 कंट्रोल रूम में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसका पति मारपीट कर रहा है और उसको मारने के लिए देसी तमंचा लेकर आया है जैसे ही उक्त सूचना 112 से थाना क्लेमेंट टाउन को प्राप्त हुई तो तत्काल रात्रि अधिकारी थाना मोबाइल एवं चीता मोबाइल के घटनास्थल मोरोवाला पहुंचे तो सूचना देने वाली महिला मौजूद मिली जिसके द्वारा अवगत कराया गया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है तथा उसके पास एक देसी तमंचा है जिससे वह उसकी हत्या कर सकता है जिस पर तत्काल महिला के पति को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उक्त व्यत्तिQ के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आबिद पुत्र मकसूद निवासी मोरोवाला क्लेमेंट टाउन बताया। वह पूर्व में बलात्कार व पोस्को में फतेहपुर सहारनपुर से जेल जा चुका है।