पौड़ी। वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायल पति—पत्नी के लिए पुलिस संकट मोचन बनकर सामने आयी। पुलिस ने उन्हे कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि डूंगरीपंथ कालीगढ़ पुल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखी है। जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पास पहुंच कर देखा तो वहंा पर एक महिला व एक पुरूष घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जांच करने पर पता चला कि दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा वाहन में दोनों पति—पत्नी कुल दो लोग सवार थे और दोनों लोग बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे। पति का नाम गजेंद्र सिंह पुत्र राम अवधेश, निवासी वारणसी उ.प्र. व पत्नी का नाम श्वेता पत्नी गजेंद्र कुमार बताया जा रहा है।





