देहरादून। युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर उसको ब्लैकमेल करने व परेशान करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माण्डुवाला चौक निवासी युवती ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आज रात को 2 बजे उसके मोबाईल के व्हॉटसअप पर कोई अज्ञात व्यक्ति मुझे परेशान कर रहा है, और व्हॉटसअप पर ही एक अश्लील व कामोत्तजक फोटो जिसमें मेरी फोटो को एडिट करके मुझे भेजा है और सेशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि जैसा मैं कहूँ वैसा ही करो जिसकी प्रतिलिपि रिपोर्ट में संलग्न कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।