नैनीताल। दाम्पत्य जीवन में हो रही अनबन को लेकर पत्नी ने ही पति की हत्या करवा दी। जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 29 मई को चन्दन सिंह गोनिया पुत्र शिवराज सिंह गोनिया निवासी ग्राम गौनियारों की पत्नी यशवन्ती अपने मायके अमजड गई थी। 31 मई को यशवन्ती द्वारा चन्दन को फोन कर अमजड बुलाया तथा उसके बुलाने पर 1 जून को चन्दन के साले दिनेश द्वारा चन्दन को फोन कर डुंगरी बैण्ड मे रुक जाने व उसे खुद गाड़ी लेकर लेने हेतु आने की सूचना दी। जिस पर चन्दन अपने घर गौनियारों से अपने ससुराल पैदल ही अमजड़ आया तथा ग्राम डुंगरी से लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिला तो घटना के कुछ दिनों पश्चात गुमशुदा चन्दन का शव डुंगरी धार के नीचे जंगल से बरामद हुआ। इस पर मृतक चन्दन के भाई सुरेश गोनिया द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
घटना के सम्बन्ध में प्रारम्भ से ही मृतक चन्दन पक्ष द्वारा मृतक के ससुराल पक्ष पर चन्दन की हत्या किये जाने का शक व्यक्त किया जा रहा था। शक के आधार पर पुलिस द्वारा 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवन्ती, साला दिनेश रावत व मृतक की पत्नी के जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पॉलीग्राम टेस्ट कराया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी पक्ष के कथन बार—बार बदलते दिखे। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यशवन्ती व चन्दन का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व हुआ था दोनो में कुछ बातो को लेकर दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था और यशवन्ती अपने पति चन्दन से मुक्त होना चाहती थी। इसके लिये यशवन्ती ने दिनेश रावत को अपनी बहन होने का वास्ता देकर कहा कि तुम उसे मार दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी। जिस पर दिनेश अपने दोस्त कमल रावत को अपने साथ मिला कर चन्दन की हत्या करने की ठान ली और डुंगरी बैण्ड पहुंच कर चंदन की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी तथा उसका शव नीचे जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।