देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्र्ट कार्यालय देहरादून की ओर से तीन दिसम्बर को देहरादून के हाथी बड़कला सहित सात पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द में पासपोर्ट मेंले का आयोजन किया जायेगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि मेले का आयोजन राजधानी देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रूद्रपुर, रूड़की और श्रीनगर स्थित पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र में होगा। उन्होने बताया कि आवेदक को पासपोर्ट मेंले में स्वंय उपस्थित होना अनिवार्य है। जिससे उसकी उंगलियों के निशान व फोटो उपलब्ध करवाने में आसानी हो। उन्होने कहा कि आवेदक अपने अप्वाइंटमेंट सीट के प्रिंट आउट, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियंा व उनके फोटो स्टेट लेकर आये।