धारदार चाकू सहित एक गिरफ्तार

0
153

हरिद्वार। वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने धारदार चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली रानीपुर पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस जब एचआरडीसी कार्यालय पानी की टंकी के करीब पहुंची तो उसे वहंा एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी वाटर वर्कस कालोनी शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here