दिल्ली में 13 नवंबर से लागू नहीं होगा ऑड-ईवन नियम

0
118


नई दिल्ली। दिल्ली में अब 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लगने वाला ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू नहीं किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। दिल्ली में हुई बरसात की वजह से प्रदूषण में काफी गिरावट दर्ज की गई है। 300 के नीचे एक्यूआई पहुंच गया है। बीते दिनों पहले यह एक्यूआई 450 तक पहुंच गया था। फिलहाल, दिल्ली में जो मौजूदा स्थिति है उसे देखते हुए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दीपावली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी बात रखी। हम सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश का विश्लेषण करेंगे और फिर फैसला लेंगे सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की प्रदूषण को लेकर हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने टिप्पणी करते हुए ऑड-ईवन फॉर्मूला पर सवाल उठाए। बेंच ने कहा कि तुरंत खेतों में लगाई जा रही आग को रोका जाए। बेंच ने कहा कि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला का असर बहुत कम है। इससे बस थोड़ा सा असर पड़ सकता है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि खेतों में जलाई जा रही आग को कैसे रोकते हैं यह देखिए। कुछ जरूरी स्टेप्स लेने हैं तो जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here