देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में करोडों की डकैती डालने वाले बदमाश मोटरसाईकिलों को सडक पर ही छोडकर फरार हो गये। जबकि मिली मोटरसाईकिलें मेरठ नम्बर की हैं। पुलिस हर पहलु से घटना की जांच में जुट गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस सुबह साढे दस बजे दिनदहाडे मुख्य राजपुर रोड पुलिस मुख्यालय व सचिवालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था। जबकि शहर मे ंचप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात थी। लेकिन बेखौफ बदमाशों ने आधे घंटे में शोरूम को खाली कर दिया और लगभग बीस करोड रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों से पूछताछ की और एसओजी व अन्य टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया। शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को दो संदिग्ध मोटरसाईकिले दिखायी दी जो कि डोईवाला की तरफ जा रही थी। एसएसपी के आदेश पर एक टीम को डोईवाला व उसके आगे के रास्तों को जांचने के भेजा गया तो पुलिस टीम को एक मोटरसाईकिल रायवाला में सडक किनारे लावारिस हालत में पडी मिली तथा एक मोटरसाईकिल रायवाला से थोडी पहले सडक किनारे खडी मिली। पुलिस बदमाशों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही थी लेकिन बदमाश इतने शातिर निकले कि उन्होंने हरिद्वार से पहले ही मोटरसाईकिलों को त्याग दिया और किसी अन्य वाहन से अपने गंतव्य की ओर निकल गये। वहीं दोनों मोटरसाईकिलें मेरठ नम्बर की निकली। यहां यह भी सम्भावना जतायी जा रही है कि यह दोनों मोटरसाईकिलें भी चोरी की हो सकती हैं। अब अगर पुलिस की बात पर गौर किया जाये तो मान नहीं है यह बिहार के सुबोध गैंग का काम है। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि सुबोध वर्तमान में बिहार जेल में बंद है तो फिर गैंग को कौन चला रहा है। इसका भी पता लगाना जरूरी है। दिनदहाडे ज्वैलरी शोरूम को लूटना और बेखौफ मोटरसाईकिलों से शहर से इतनी दूर का सफर तय करना इस बात को दर्शाता है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं था। पुलिस ने घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के होटलों के भी रजिस्ट्र चेक किये थे तथा तीन दिन का रिकार्ड एकत्रित किया था लेकिन उससे भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल सकी। वहीं पुलिस का दावा है कि शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।