अब यमराज सिखायेगा यातायात के नियम

0
259

देहरादून। यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों के लिए जागरूक करने के लिए सडक पर यमराज को उतारकर बगैर हैलमेट पहने लोगों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।
आज यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों के लिए जागरूक करने के लिए यमराज को सडक पर उतारा। आज सुबह ही दिलाराम चौक पर यातायात के होमगार्ड कर्मचारी कुंवर सिंह बिष्ट को यमराज की पोशाक पहनाकर खडा किया गया और उसने फिल्मी अंदाज में ट्टट्ट हम हैं यम, यम हैं हम’’ का नारा लगाते हुए लोगों को बगैर हैलमेंट के वाहन ना चलाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने के उपदेश देने शुरू कर दिये जिससे वह वहां से गुजरने वाले लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा बगैर हैलमेंट पहनकर वाहन चलाने वालों को रोककर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिसके बाद उनको बगैर हैलमेंट पहनकर वाहन ना चलाने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों से भी अवगत कराया गया। दिलाराम चौक के बाद यमराज घंटाघर चौक पर पहुंचे। जहां पर उसने अपनी वही चिरपरिचित आवाज में ट्टट्ट हम हैं यम, यम हैं हम’’ की तर्ज पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और उनको यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों ने बगैर हैलमेंट पहले लोगों को रोककर उनका फूल मालाओं से सम्मानित कर उनको यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here