नवजोत सिंह सिद्धू का दावा, उनकी पत्नी ने 40 दिन में कैंसर को मात दी

0
319


चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी पत्नी, पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू कैंसर फ्री हो चुकी हैं। सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) स्कैन किया गया, जिससे पता चला कि अब वह कैंसर फ्री हैं। अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि, सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके उनकी पत्नी ने 40 दिन में कैंसर को मात दे दी। नवजोत कौर के रूटीन में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब साइडर सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी शामिल थे। कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर और अखरोट जैसे खट्टे फल और जूस उनकी डाइट का हिस्सा थे। उन्होंने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर फूड्स भी खाए, जिसमें खाना पकाने के लिए नारियल तेल, कोल्ड-प्रेस्ड तेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता था। उनकी सुबह की चाय में दालचीनी, लौंग, गुड़ और इलायची जैसे मसाले होते थे।
सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी ने अपना ज्यादातर इलाज सरकारी अस्पतालों में करवाया, जिसमें पटियाला में सरकारी राजेंद्र मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा, “उन्होंने कैंसर को इसलिए नहीं हराया क्योंकि हमारे पास पैसे थे, बल्कि इसलिए क्योंकि वह अनुशासित थीं और स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करती थीं। सिद्धू ने कहा, “कैंसर में अगर खाने के समय में गैप दें, शुगर न दें, कार्बोहाइट न दे, तो कैंसर के सेल्स खुद ब खुद मरने लगते हैं। शाम होने से पहले 6 बजे तक खाना खाया और अगले दिन अपने दिन की शुरूआत 10 बजे नींबू पानी से करें। इसके आधे घंटे बाद 10 से 12 नींम के पत्ते दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here