देहरादून। आमवाला में नाले के किनारे रहने वाले परिवार की दो बच्चियां 13 जुलाई को नाले में तेज बहाव के चलते बह गयी थी जिसमें से एक बच्ची का शव मिल गया था लेकिन दूसरी बच्ची का कुछ पता नहीं चला था जिसका शव दूसरे दिन दूधली के पास नदी में मिला।
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को तेज बारिश के चलते शहर की नदी नालों का जल स्तर बढ गया था। आमवाला के पास नाले के किनारे बसी बस्ती में रहने वाले सुनील अपने पत्नी कविता दो बेटियों खुशी (8 वर्ष) व रचना (6 वर्ष) के साथ एक साल से रह रहा था। 13 जुलाई को तेज बारिश में उसकी दोनों बेटियां घर के बाहर बारिश में नहा रही थी तथा उनकी मां कविता व नानी भी वहंी खडी थी तभी नाले में तेज बहाव आने से दोनों बच्चियां पानी के बहाव के साथ बह गयी। जिसका पता चलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया तथा खुशी का शव थोडी दूरी पर मिल गया था लेकिन रचना का कुछ पता नहीं चल सका था। आज रेस्क्यू टीम को रचना का शव दूधली के पास नदी में मिल गया।