देहरादून। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक व्यक्ति द्वारा थाना कालसी पर तहरीर देकर बताया गया कि उसकी नाबालिक पुत्री को एक व्यक्ति जिसका नाम साहिल है तथा जो हरिपुर का रहने वाला है के द्वारा बहला—फुसलाकर अश्लील हरकतें करने तथा करीब एक महीना पूर्व उसके साथ दुराचार करने व किसी को बताने पर उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दुष्कर्म का आरोपी देर रात अपने घर की तरफ आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दुष्कर्म के आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर आरोपी साहिल ने बताया की वह कक्षा 9 तक पढ़ा है तथा हरिपुर कालसी का ही रहने वाला है कई वर्षों से ट्रैक्टर पर ड्राइविंग का काम करता है अब से करीब 3 महीने पहले हरिपुर विघालय में पढ़ने वाली लड़की से दोस्ती की और अब से करीब एक महीना पूर्व उसके घर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, कल दिनांक 23 जून को भी दिन में इसके द्वारा लड़की को डरा धमका कर छिबरो विघुत गृह की तरफ बुलाया गया और जबरदस्ती उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा तभी मौके पर लड़की के भाई पहुंच गए उनको देखकर मैं वहां से फरार हो गया। रात होने पर जब मै घर जा रहा था तो पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।