न रुकने का ठिकाना न खाने का इंतजाम
बस घर वापस पहुंचा दो भगवान
देहरादून। भले ही आसमानी आफत का कहर थम गया हो लेकिन चारधाम यात्रा पर आए हजारों तीर्थयात्री अभी भी चारधाम यात्रा मार्गों पर फंसे हुए हैं क्योंकि भूस्खलन के कारण सड़कें बंद है कल तक सरकार द्वारा यात्रियों से अपील की जा रही थी कि जो जहां है वहीं रहे लेकिन आज जरा सा मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है जिसे लेकर हर कोई हैरान है।
सवाल यह है कि जब मौसम अभी पूरी तरह साफ नहीं हुआ है तथा भूस्खलन से जगह—जगह सड़कों पर मलबा आने से आवागमन बाधित है तो फिर चार धाम यात्रा को शुरू करने की जल्दबाजी क्यों है? रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी द्वारा चारधाम यात्रियों को यात्रा पर जाने की इजाजत दे दी गई। यह अलग बात है कि मौसम खराब होने पर इन्हें अगले पड़ाव पर रोक दिया गया। राज्य में हुई अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण तमाम सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आया हुआ है जिसे अभी तक हटाया नहीं जा सका है।
जो चारधाम यात्री बीते दो दिनों से यात्रा मार्गों पर फंसे हुए हैं उनका हाल बेहाल है। जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के बीच अभी छह स्थानों पर ऋषिकेश—बदरीनाथ राजमार्ग बंद है। जो यात्री बीते दो—तीन दिनों से यात्रा मार्गों पर फंसे हैं वह अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारने पर मजबूर है। उनकी परेशानी का आलम यह है कि उनके पास न तो कहीं ठहरने की जगह है और न खाने के लिए कुछ है। वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हे भगवान उन्हें बस किसी तरह अपने घर तक सुरक्षित पहुंचा दो।
बीते कल कई यात्रियों ने इस तरह की शिकायत की थी कि होटलों में उनसे ठहरने और खाने तथा टैक्सी के मनमाने पैसे वसूल किए जा रहे हैं। जोशीमठ बद्रीनाथ धाम का मुख्य पड़ाव है जहां से बद्रीनाथ धाम तक अनेक स्थानों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं जो अपनी सकुशल वापसी के लिए तड़प रहे हैं। रोते बिलखते इन तीर्थयात्रियों का कहना है कि यहां उन्हें न तो रहने का कोई सुरक्षित स्थान मिल पा रहा है न खाना मिल पा रहा है। सड़के बंद है उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें? जोशीमठ से एसआई सुधा रावत का कहना है अभी यात्रियों को ऊपर जाने से रोका जा रहा है कि रास्ता कई जगह बंद है। फिर भी कुछ यात्री ऊपर जा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ रही है। इन सड़कों को सुचारू होने में एक—दो दिन का समय लग सकता है। उधर मौसम विभाग के निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 10 दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।