बडेथी सड़क दुर्घटना की मिस्ट्री सुलझी, फरार चालक गिरफ्तार

0
154

उत्तरकाशी। बड़ेथी सड़क दुर्घटना मे दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने फरार चल रहे अज्ञात बुलेरो चालक को मात्र 18 घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि बीती 21 अक्टूबर की देर रात बडेथी पोखू देवता के आगे मातली की ओर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल लाकर पंचायतनामें की कार्रवाई की गयी, मृतक के पिता जयप्रकाश द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक ग्रे कलर की बोलेरो वाहन इस प्रकरण में शामिल है। जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा अलग—अलग स्थानों पर दबिश दी गयी। आरोपी की तलाश करते हुये पुलिस द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड से संदिग्ध वाहन चालक शेर सिंह को दबिश देते हुये कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ मे आरोपी द्वारा बताया गया कि 21 अक्टूबर को रात के समय वह बोलेरो से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गयी, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया। बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here