हरिद्वार। फाइनेंसर से बाइक व नगदी लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को लूटी गयी बाइक व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के दो अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 27 जुलाई को कोतवाली मंगलौर पर संदीप निवासी देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी बाइक व 60 हजार की नगदी मय अन्य दस्तावेजों सहित लूट ली गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज घटना में शामिल दो बदमाशों को लंढोरा क्षेत्र के सोनाली पुल से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी मोटरसाइकिल तथा लूटी हुई नगदी 4380 रूपये बरामद किये गये है। बदमाशों द्वारा पूछताछ में अपना नाम निक्की पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व मनीष पुत्र धीर सिंह निवासी केहड़ा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया गया। आरोपियों ने बताया कि हम कावड़ मेला के दौरान फाइनेंसर की रैकी कर रहे थे, तथा समय आने पर उसके साथ लूट करने की प्लानिंग कर रहे थे परंतु कावड़ मेला में अत्यधिक भीड़ होने के कारण हम इसको लूट नहीं पाए तथा कांवड मेला समाप्त होने के पश्चात 20 जुलाई को मौका मिलने पर हम चार लोगों द्वारा मन्ना खेड़ी स्थित सुनसान स्थान पर उक्त फाइनेंसर से लूट की थी फाइनेंसर द्वारा विरोध करने पर हमने उसके साथ मारपीट भी की थी फाइनेंसर के पास कुल 60 हजार रूपये थे जो कि हमने आपस में बांट लिए थे शेष पैसे जो बचे थे वह बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली की अन्य बदमाश किसी और मामले में उत्तर प्रदेश के किसी कारागार मे बंद है। फरार आरोपियों के नाम विपिन पुत्र सोनू व विपिन पुत्र रुप सिह निवासी ग्राम नगला सलारु कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताया जा रहा है।