चलती कार बनी आग का गोला

0
234

हरिद्वार। चलती कार में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात प्राप्त सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल धनौरी रोड थाना क्षेत्र कलियर पहुंची। हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग करते हुए कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। आग के चलते अर्टिगा कार 90 प्रतिशत जल चुकी है। वाहन स्वामी ने बताया कि निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आने के दौरान धनोरी से आगे कलियर की ओर वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा। कार सवार जैसे ही कार से नीचे उतरे तो वाहन ने अचानक आग पकड़ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here