मोबाइल फोन के नाम पर कांच के टुकड़े देकर करता था ठगी, गिरफ्तार

0
373

देहरादून। धोखाधड़ी किये जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक शातिर को घटना में प्रयुक्त मोबाइल, तीन कांच के टुकड़े, हजारों की नगदी व एक धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुजफ्फरनगर से टे्रन में आकर दून में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करता था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज मुकुल कुमार पाल पुत्र विरेन्दर कुमार पाल निवासी कश्यप मोहल्ला द्वारा थाना सेलाकुई में तहरीर देकर बताया गया कि वह अपने घरेलू सामान के लिए बाजार सेलाकुई में गया था जहां पर एक व्यक्ति लेडीस पर्सों में मोबाइल फोन रख कर बिक्री कर रहा था और उसने उन्हे महंगा फोन दिखाकर उनसे 2050 रूपये लेकर एक पर्स में फोन रख कर दे दिया। बताया कि जब उन्होने उक्त पर्स को खोला तो पर्स के अंदर से एक कांच का टुकड़ा प्राप्त हुआ। जिस पर उन्हे ठगे जाने का अहसास हो गया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी। ठग की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर श्ौतान चौक सेलाकुई से उक्त ठग को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, 2050 की नगदी तथा तीन लेडिज पर्स मे रखे मोबाईल की शेप जैसे कांच के टुकडे़ व एक खुखरी बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम पुत्र नईम निवासी मुजफ्फरनगर बताया। बताया कि वह मु.नगर से टे्रन में आकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करता है। बहरहाल पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here