देहरादून। साइबर क्रिमनिलों के हौंसले कितने बुलन्द हो चुके है इसकी बानगी उस समय सामने आयी जब साइबर क्रिमनलों द्वारा पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के पुत्र का मोबाइल फोन ही हैक कर लिया गया। हालांकि इसकी शिकायत साइबर क्राइम विभाग को दे दी गयी है जिसमें जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार कुंवर दिव्य प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रणव चैम्पियन निवासी मोहनी रोड देहरादून द्वारा आज साइबर क्राइम सेल में शिकायत देकर बताया गया कि कुछ समय से उनके फोन नम्बर से अन्य लोगों को फोन किये जा रहे है। उनका कहना है कि उन्होने यह फोन नहीं किये फिर भी जिन नम्बरों पर मेरे नम्बर से फोन किये जा रहे है उन लोगों का कहना है कि फोन उन्ही के नम्बर से किया गया है। उन्होने निवेदन करते हुए कहा है कि कृपया इस मामले की जांच करायी जाये। ताकि कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नम्बर का दुरूपयोग न कर सके। साइबर सेल द्वारा शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है।