January 19, 2025प्रयागराज । प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 18-19 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए राहतकर्मी की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं। दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है। फिलहाल इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं आई है।
January 19, 2025बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए धन की नहीं होने देंगे कमीः डीएम देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीमांत क्षेत्र त्यूणी के बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु चकराता में बनाए गए परीक्षा केन्द्र तक लाने तथा ले जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई। यह प्रथम बार है जब जनपद देहरादून के सीमान्त क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु बच्चों के आवागमन के लिए वाहन की व्यवस्था की गई।डीएम सविन बसंल जिले सरकारी स्कूलों में संसाधन बढाने के लिए निंरतर प्रयासरत हैं, इसके लिए जनपद उत्कर्ष प्रोजेक्ट के तहत् स्कूलों संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय तथा राजीव गांधी नवादेय विद्यालय में सुविधा बढाने हेतु जिलाधिकारी ने स्वीकृति देते हुए फंड उपलब्ध कराने की बात कही है।डीएम एंव मुख्य विकास अधिकारी ने जिला येाजना से बजट दिलाकर बच्चों के लिए प्रबन्ध किये जा रहे हैं जिसके लिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों सहित शिक्षकों द्वारा घन्यवाद दिया गया है।त्यूणी भूठ गांव के पूर्व पीटीआई अध्यक्ष भरत सिंह राणा ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था कर पुनीत कार्य डीएम ने किया जिससे बच्चे परीक्षा से वंचित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि डीएम सर के आने से जनपद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं उपकरण, फर्नीचर, खेल अवस्थापना सुविधा उपलबध कराई जा रही हैं, जो सराहनीय प्रयास है।
January 19, 2025नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक झील में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।जानकारी के अनुसार बीती देर रात हल्द्वानी से रेत भरकर एक ट्रक लमगड़ा की ओर जा रहा था अचानक चालक भीमताल टीआरसी मोड़ के समीप ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक झील में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को आधी रात में ही झील से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक का नाम राहुल कुमार निवासी चोर लेख धारी बताया जा रहा है पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
January 19, 2025क्या वीरेंद्र तोड़ेंगे भाजपा का वर्चस्व सौरभ की सौम्यता करेगी क्या कमाल मतदाता दून के वर्तमान हाल से असंतुष्ट देहरादून। निकाय चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंंक रखी है। राज्य के 11 नगर निगमों सहित अन्य तमाम नगर पालिकाओं पर कब्जे की इस जंग में कौन कहां खड़ा है और किस जगह किसके हाथ कितनी सफलता और असफलता लगती है यह तो 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन राजधानी दून के महापौर की कुर्सी को लेकर इस बार दो छात्र नेताओं के बीच जंग होने जा रही है वह अत्यंत ही रोमांचक और कांटे की टक्कर है। प्रत्याशी अपनी—अपनी जीत को लेकर आशावंतित है वही जनता क्या सोचती है यह एक अलग विषय है।महापौर की कुर्सी पर लंबे समय से काबिज रही भाजपा ने अपने समय में क्या कुछ काम किया क्या नहीं किया यह जनता के सामने है तथा राजधानी दून की सड़कों की सफाई व्यवस्था की, यातायात व्यवस्था की, ड्रिनेज सिस्टम की क्या कुछ स्थिति है यह भी जनता के सामने है। स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आने वाले देहरादून में अब 100 वार्ड है। जब से स्मार्ट सिटी के काम शुरू हुए हैं शहर के लोग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। शहर की सड़कों पर जाम की ऐसी स्थिति बनी हुई है कि आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक समय था जब 60 वार्ड थे तब दून की जनसंख्या 5—6 लाख थी और अब यहां वोटरों की संख्या 7 लाख है, और आबादी 12 लाख पर पहुंच गई है। जरा सी बारिश में पूरा शहर तालाब में तब्दील हो जाता है और अब लोग अपने पुराने स्वच्छ दून, सुंदर—दून, साक्षर दून को ढूंढते फिर रहे हैं। जिसकी जगह अब कंक्रीट का दून कब्जा कर चुका है।दून महापौर पद के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा के सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के बीच है। दोनों ही प्रत्याशी छात्र राजनीति से आए हैं तथा दोनों ही पहाड़ी मूल से ताल्लुक रखते हैं। दोनों ही अपने सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। जहां भाजपा प्रत्याशी सौरभ अपनी पार्टी की उपलब्धियां और उन पर आगे बढ़ने का दावा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र शहर की बदहाल व्यवस्थाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के साथ दून को फिर हरित दून और सुंदर तथा स्वच्छ दून बनाने के मुद्दों और अवैध बस्तियों को नियमित किए जाने के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। 23 जनवरी को दून के 7 लाख मतदाता किसे महापौर की कुर्सी पर बैठाने का फैसला करते हैं समय ही बताएगा। लेकिन भाजपा उम्मीदवार की दुश्वारियाें को भाजपा के वह नेता और कार्यकर्ता भी बढ़ाये हुए हैं जिन्हें पार्टी ने हाशिये पर धकेल दिया है।
January 19, 2025कांग्रेस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लैंड जेहाद कांग्रेस की देन है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक मुद्दों पर राजनीति करती आई है उसके पास राजनीति का कोई मुद्दा नहीं है।चुनाव प्रचार के लिए खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कल उनके संज्ञान में बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में एक युवक के रोटी पर थूकने की खबर आई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन दोनों ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस तरह की हरकतें करने वालों को कतई भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में मस्जिद, मजार और मदरसों की आड़ में जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को खाली करने के लिए लगातार काम कर रही है तथा लव जेहाद और लैंड जेहाद के खिलाफ पूरी सख्ती से काम कर रही है।उन्होंने कहा कि हम राज्य की सांस्कृतिक और देव संस्कृति की धरोहर को किसी भी सूरत में नहीं बिगड़ने देंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहले बनवसा पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो कर जन समर्थन की अपील की। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में भाजपा प्रत्याशी रामू जोशी के साथ रोड शो किया। उन्होंने कहा कि जिस लगन व मेहनत के साथ वह जन सेवा करना चाहते हैं उससे खटीमा का विकास तेजी से होगा। मुख्यमंत्री धामी आज शाम तक बाजपुर और काशीपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो करने वाले हैं।चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अब भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप—प्रत्यारोपों का दौर भी उग्र होता जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हिंदू—मुस्लिम और मंदिर—मस्जिद की राजनीति करने वाली भाजपा ने समाज को हिस्से—हिस्सों में बांट कर रख दिया है। समाज में नफरत फैलाकर भाजपा अपने राजनीतिक हित साधती आई है जो कि देश व समाज के लिए हितकर नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि जनता इसका करारा जवाब भाजपा को देगी।
January 19, 2025पंजीकरण कक्ष एवं दवाई काउंटर की संख्या बढ़ाकर 2—2 की गई देहरादून। डीएम सविन बंसल ने उपजिला चिकित्सालय विकासनगर का निरीक्षण कर चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में चिकित्सालय में सुविधा बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी ने नवंबर माह में उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे साथ ही बाहर से दवाई लिखने पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चिकित्सकों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिए थे कि यदि बिना ठोस कारण बाहर से दवाई लिखी गई तो कड़ी कार्रवाई संबंधित के विरुद्ध की जाएगी। वही चिकित्सालय में मरीजों के लिए फैसिलिटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए थे।जिसके बाद पंजीकरण कक्ष बढाने के निर्देशो के क्रम में पंजीकरण कक्ष की संख्या बढ़ाकर 2 कर दी गयी है एवं चिकित्सालय की साफ सफाई के लिये सफाई कर्मचारियो एवं समस्त स्टाफ को भी साफ सफाई रखने के लिये आदेशित किया गया है, जिसका नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के लिये भोजन की व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित धारा स्वयं सहायता समूह द्वारा किचन संचालित किया जा रहा है, एवं मरीजो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।चिकित्सालय मे चिकित्सको द्वारा बाहरी दवाईया लिखने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये सभी चिकित्सको को इ.डी.एल / चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयों को लिखने हेतु निर्देशत किया गया है। एस.एन.सी.यू. में माह अगस्त से माह अक्टूबर 2024 तक कुल 104 बच्चे एवं माह नवम्बर मे कुल 24 बच्चे भर्ती हुये है। मरीजो के लिये प्रत्येक वार्ड, प्रसूती वार्ड/ कक्ष में हीटर एव गर्म पानी हेतु पानी की केतली उपलब्ध करायी गयी है। ई.एन.टी. कक्ष में अस्थाई व्यवस्था पर चिकित्सालय मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कार्मिक तैनात किया गया है। इमरजेन्सी कक्ष मे रखे पुराने सामान को अन्यत्र स्थान पर रख दिया गया है, एवं इमरजेन्सी कक्ष को व्यवस्थित किया गया है। दवाई वितरण हेतु पूर्व में संचालित 1 काउंटर की संख्या बडाकर 2 की गयी है।