देहरादून। डेंगू से बचाव और कोविड—19 के प्रति जागरूकता के साथ अन्य संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए आज नगर निगम से एलईडी वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
आज नगर निगम परिसर से मेयर सुनील उनियाल गामा ने एलईडी वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू पर वार के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए इन वाहनाें द्वारा प्रचार किया जाएगा। इसके साथ ही कोविड—19 के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्वच्छ दून सुंदर दून के नारे को सार्थक करने के लिए भी इस वाहन द्वारा लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जल्द ही निजी कार्यालयों में भी डेंगू का लारवा ढूंढने और खत्म करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता विनय गोयल, पीयूष नागलिया आदि मौजूद रहे।