मौनकांडा स्कूल के प्राचार्य व सहायक अध्यापक सस्पेंड

0
229

छत गिरने से छात्र की मौत का मामला

देहरादून। चंपावत के मौनकांडा राजकीय स्कूल में शौचालय की छत गिरने से हुई एक बच्चे की मौत और 5 बच्चों के घायल होने की घटना की जांच में सामने आई स्कूल प्राचार्य व सहायक अध्यापक की लापरवाही के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
2 दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद जिलाधिकारी चंपावत द्वारा सीईओ को इस घटना की जांच करने के आदेश दिए गए थे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस स्कूल में जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र सिंह स्कूल में नहीं थे।ं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि प्राचार्य गजेंद्र सिंह आए दिन बिना बताए या छुटृी लिए ही स्कूल से गायब रहते थे। प्राचार्य गजेंद्र की सहायक अध्यापक के साथ हमेशा ही तनातनी भी बनी रहती है। जिस दिन हादसा हुआ स्कूल में अकेले सहायक अध्यापक देवराज ही मौजूद थे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई जांच के बाद शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य गजेंद्र सिंह और सहायक अध्यापक देवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। प्राचार्य गजेंद्र सिंह को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहाघाट और सहायक अध्यापक देवराज को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत अटैच कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए गए थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड किए जाने के बाद मौनकाडा स्कूल अब संरक्षक विहीन हो गया है क्योंकि यहां दो लोग ही तैनात थे उनकी जगह यहां किसे भेजा गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here