नई दिल्ली । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लग गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में जाएंगे और 19 सितंबर को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे। इस बात की जानकारी पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलिवाल ने दी है । माना जा रहा है कि 19 सितंबर यानी सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय भी होगा । माना जा रहा है कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में 19 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे और इस दौरान उनकी पार्टी का भी भाजपा में विलय होगा । साथ ही अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब के कई पूर्व विधायक और नेता भाजपा का दामन थामेंगे ।