मदरसों का होगा सर्वेः धामी

0
290

मुख्यमंत्री धामी ने सर्वे को बताया जरूरी
सर्वे से आएगा मदरसों का सच सामने

देहरादून। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड के मदरसों का भी सर्वे कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसे कई कारण हैं जिसके कारण मदरसों का सर्वेक्षण कराया जाना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह का एक बयान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स द्वारा दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाना चाहिए। आज इस बाबत पत्रकारों द्वारा जब मुख्यमंत्री धामी से पूछा गया तो उन्होंने राज्य में चल रहे सभी मदरसों का सर्वे जरूरी बताते हुए कहा कि जल्द ही इनका सर्वे कराया जाएगा।
राज्य में इस समय कुल 415 मदरसों का संचालन हो रहा है। इनकी पहले संख्या 420 थी लेकिन मदरसा बोर्ड द्वारा बीते दिनों 5 मदरसों की मान्यता समाप्त कर दी गई थी क्योंकि यह तय मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। इनमें 215 पंजीकृत मदरसे हैं जबकि 200 गैर पंजीकृत है। 215 पंजीकृत मदरसों में से सिर्फ एक मदरसा ऐसा है जिसे राज्य सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है शेष 214 मदरसों के शिक्षकों को केंद्र सरकार द्वारा 12000 रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मदरसों के सर्वे से यह भी पता चल सकेगा कि कौन सा मदरसा कब से संचालित किया जा रहा है तथा किस मदरसे में कितने शिक्षक हैं और कितने छात्र हैं। इन मदरसों का संचालनकर्ता कौन है तथा इनको जो फंडिंग होती है उसका स्रोत क्या है? तथा इन मदरसों में शिक्षा की सुविधाएं क्या है? साथ ही जिस जमीन पर यह मदरसेे चल रहे हैं वह जमीन किसकी है। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ मदरसे वक्फ बोर्ड की जमीनों पर बनाए गए हैं। सर्वे में यह भी पता चल सकेगा कि कहीं मदरसों की आड़ में अवैध तरीके से जमीन कब्जाने का खेल तो नहीं चल रहा था। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने सीएम धामी के सर्वे कराने के निर्णय का स्वागत किया है।


मदरसों के सर्वे का फैसला सहीः कांग्रेस


देहरादून। उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने का सीएम धामी का फैसला सही है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सरकार स्कूलों का भी तो औचक निरीक्षण और मुआयना करती है अगर मदरसों का किया जा रहा है तो इसमें कुछ खास नहीं है सरकार का फैसला सही है। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कही गई है। वहीं कुछ मदरसों के संचालकों ने सर्वे के फैसले को ठीक बताया है तो कुछ ने इस पर आपत्ति भी जाहिर की है तथा इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। खास बात यह है कि यूपी में सिर्फ उन्हीं मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है जिन्हें राज्य सरकार वित्तीय मदद देती है जबकि उत्तराखंड में सभी मदरसों का सर्वे कराने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here