मारपीट में घायल की मौत, तीन गिरफ्तार

0
362

देहरादून। खाने के समय हुई कहा सुनी के बाद मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत होने पर पुलिस ने हमलावर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र गुसाईं पुत्र मदन सिंह गुसाईं निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 8/9 मई की रात्रि को उसका भाई धीरेंद्र गुसाईं व उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लडको द्वारा मारपीट की गई थी, जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मृत्यु हो गई। उक्त सूचना पर थाना कैंट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि 8/9 मई की रात्रि डाकरा स्थित चाट वाली गली में मृतक धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था तथा वहा पर परिचित के नाती अनिकेत, व अन्य शंकर थापा व सागर थापा के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं एवं चंदन थापा घायल हो गए जिन्हें दून अस्पताल उपचार हेतु 108 के माध्यम से भेजा गया। उपचार के उपरांत दोनों व्यक्ति अगले दिन वापस अपने घर चले गए। 9 मई की रात्रि धीरेंद्र गोसाई किसी काम से घर से बाहर निकला जो पेट्रोल पंप रिंग रोड के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गया जिसे रायपुर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा धीरेंद्र गोसाई को मृत घोषित किया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक धीरेंद्र गोसाई की मृत्यु चोटों के कारण होनी पाई गई। गत दिवस पुलिस ने घटना में शामिल अनिकेत मान पुत्र संजीव कुमार मान निवासी लांघा रोड बरोटीवाला विकास नगर, सागर थापा पुत्र संजय थापा निवासी कन्या पाठशाला के पास शिव मूर्ति चौक डाकरा बाजार थाना कैंट व शंकर थापा पुत्र संजय थापा निवासी शिव मूर्ति चौक डाकरा बाजार को गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश कि जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here